Satish Tehlan feels the recent political problems have come because of Indian Politicians who can go to any extent for self gain.
गठबन्धन के टूटने का कर दिया ऐलान,
नीतीश-शरद को दिख रहे केवल मुसलमान।
केवल मुसलमान, हिन्दू तो बंट जायेंगे,
कुछ अगड़े -कुछ पिछड़ों में छंट जायेंगे।
बहुमत हेतु बहुमत का अपमान कर रहे,
अल्पमत के वोटों पर अभिमान कर रहे।
ऐसे मतलबखोरों का तिरस्कार जरूरी,
धर्म के नाम पे कमा रहे हों जो मजदूरी।
राजनीति से इन्हें दफा करने की बारी,
असल में हैं ये लोकतंत्र के बलात्कारी।
